World
Russia Ukraine War News : रूस को आंखें दिखा रहे हैं यूरोपीय देश! क्या फिनलैंड-स्वीडन पर भी आक्रमण करेंगे पुतिन?

उन्हें लगता है कि NATO में शामिल होने से उन्हें एक सुरक्षा कवच मिल जाएगा। यही वजह है कि फिनलैंड और स्वीडन जैसे रूस के पड़ोसी मुल्कों ने NATO में शामिल होने की इच्छा जताई है और वे जल्द इस संबंध में अर्जी भी देने वाले हैं।