World
Russia Ukraine War: क्या रूस के ‘कैमिकल अटैक’ से लगा यूक्रेन में लाशों का अंबार? आसमान से बरसी तबाही

यूक्रेन की आजोव रेजिमेंट के हवाले से ये खबर सामने आई है कि रूस ने मारियुपोल में यूक्रेनी सैनिकों के खिलाफ जहरीले पदार्थ का इस्तेमाल किया था। अब तक मारियुपोल शहर में 10 हजार से ज्यादा नागरिकों की मौत हुई है।