World
Russia Ukraine WAR day 75: रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच 9 मई का दिन क्यों है खास? क्या ‘Z’ है जीत की निशानी!

मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि 9 मई को अपनी ‘विक्ट्री डे’ के मौके पर रूस यूक्रेन के खिलाफ युद्ध का ऐलान कर सकता है। रूसी सेना का ‘Z’सिंबल काफी चर्चा में है। 2014 में पहली बार रूसी सेना के वाहनों पर ‘Z’सिंबल देखा गया था। तब रूस ने यूक्रेन के ‘क्रीमिया’ इलाके को अपने कब्जे में ले लिया था।