World
Russia Ukraine: पुतिन ने यूक्रेन के लोगों को ऑफर की रूस की नागरिकता, सिटीजनशिप ऑर्डर पर किया साइन

Russia Ukraine: वर्ष 2019 में नागरिकता देने की प्रक्रिया सबसे पहले दोनेत्सक और लुहांस्क के लोगों के लिए शुरू की गई थी और इस साल विद्रोहियों के कब्जे वाले दोनों क्षेत्रों की करीब 18% आबादी यानी 7,20,000 से ज्यादा लोगों को रूसी पासपोर्ट दिए गए।