World
Russia-Ukraine News: रूस के सरकारी चैनल के लाइव प्रोग्राम में महिला ने यूक्रेन युद्ध का किया विरोध

समाचार कार्यक्रम के दौरान अचानक एक महिला ‘एंकर’ के पीछे एक पोस्ट लिए नजर आने लगी, जिस पर अंग्रेजी में ‘‘ युद्ध नहीं ’’ लिखा था। इसके नीचे रूसी में एक संदेश था, जिसमें लोगों से रूसी प्रचार पर विश्वास न करने का आह्वान किया गया था।