World
Russia Ukraine News: मारियुपोल में एक और सामूहिक कब्र मिली, शहर के करीब 1000 शवों को दबाने की आंशका

यूक्रेन के ध्वस्त हो चुके शहर मारियुपोल के बाहर एक और सामूहिक कब्र मिली है। बताया जा रहा है कि 45 मीटर लंबे और 25 मीटर चौड़ी इस कब्र में मारियुपोल के कम से कम 1,000 निवासियों के शव हो सकते हैं।