World
Russia: यूक्रेन को ‘हराने’ में फेल और ‘बीमार’ पुतिन को सत्ता से हटाने की तैयारी, रूस में होगा ‘तख्तापलट’! ऐसा हुआ तो किस बड़े खतरे में पड़ेगा अमेरिका?

Russia: वाशिंगटन डीसी में सेंटर फॉर यूरोपियन पॉलिसी एनालिसिस के सीनियर फेलो ओल्डा लॉटमैन का दावा है कि कई और लोग इस कतार में खड़े हैं। ऐसे 100 लोग होंगे जो पुतिन की सत्ता हथियाना चाहते हैं और वह उनसे भी ज्यादा कड़े रुख वाले होंगे।