World
Russia Cremia: यूक्रेन जंग के बीच रूस के कब्जे वाले ‘क्रीमिया’ पर टिकीं दुनिया की निगाहें, रहस्यमयी भंडारण स्थल पर भीषण विस्फोट के बाद लगी आग

Russia Cremia: यूक्रेन के राष्ट्रपति के सलाहकर मिखाइलो पोदोल्याक ने गूढ़ शब्दों में ट्वीट किया, ‘रूसी कब्जे वाला क्रीमिया विस्फोटों का गोदाम बन गया है और यहां आक्रमणकारियों और चोरों की मौत का खतरा बेहद बढ़ गया है।’ रूसी मीडिया के अनुसार, क्रीमिया में झानकोई प्रांत के मेयसकोये गांव में आग लगी थी।