कुंडा : क्षेत्र मे लगातार बिजली कटौती से ग्रामीण किसान परेशान.. कृषि कार्य ठप

कुंडा : क्षेत्र मे लगातार बिजली कटौती से ग्रामीण किसान परेशान.. कृषि कार्य ठप
टीकम निर्मलकर AP न्यूज़ कवर्धा पंडरिया / कुंडा : विकासखंड पंडरिया अंतर्गत सब स्टेशन ग्राम पंचायत कोलेगाव सहित ग्राम बसनी, धनेली, भगतपुर, पिपरमाटी,मोहतराकला, कंझेता,कुआमालगी,अमलीमालगी,मोतेसरा निगापुर सहित विभिन्न ग्रामो मे लगातार बिजली कटौती से ग्रामीणों किसानो को भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है.
कम वोल्ट की ट्रांसफार्मर – मिली जानकारी के अनुसार क्षेत्र मे कम वोल्ट के ट्रांसफार्मर के लगे होने के करण धीमी गति व बार बार बिजली कटौती किया जाता है जिससे किसान और ग्रामीणजन बहुत ज्यादा परेशानी मे है.
शासन प्रशासन एवं अधिकारी कर्मचारी को जानकारी देने के बाद व समाधान शिविर में विधायक को इस विषय पर आवेदन देने के बाद भी कोई समाधान नहीं निकला गया.
जनता मांग करती है की इस समस्या पर विशेष ध्यान देते हुए इस समस्या का समाधान करे.