ChhattisgarhKabirdham

डड़सेना कलार समाज द्वारा भगवान शिव का हुआ रुद्राभिषेक

डड़सेना कलार समाज द्वारा भगवान शिव का हुआ रुद्राभिषेक

AP न्यूज़ पंडरिया-विगत दिनों विकास खंड पंडरिया क्षेत्रांतर्गत डड़सेना कलार समाज द्वारा ग्राम घोघरा कला में 1अगस्त सावन माह के तीसरे सोमवार को कलार समाज द्वारा निर्मित शिव मंदिर में एक दिवसीय रूद्राभिषेक कार्यक्रम एवं पूजा अर्चना की गई। जिसमें डड़सेना कलार समाज जिला अध्यक्ष रूपेन्द्र जायसवाल बोड़ला जनपद पंचायत उपाध्यक्ष सनत जायसवाल, जिला पदाधिकारीगण व परिक्षेत्र पदाधिकारीगण, सामाजिक कार्यकर्ता और शिव मंदिर विकास समिति सदस्यगण समाज के वरिष्ठगण महिला गण उपस्थित हुए। शिव जी का रूद्राभिषेक के पश्चात सभी ने प्रसाद प्राप्त किया। कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा उध्दोधन में सामाजिक विकास पर बल युवा सहभागिता व मंदिर संदर्भ में परिचर्चा हुई।

इस अवसर पर शिव मंदिर विकास समिति अध्यक्ष ठाकुर राम जायसवाल ने बताया कि भगवान भोलेनाथ की महिमा अपरंपार हैं। एवं सावन‌ माह में इनकी पूजा अर्चना का विशेष महत्व होता है। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष रूपेन्द्र जायसवाल बोड़ला जनपद पंचायत उपाध्यक्ष सनत जायसवाल पंडरिया परिक्षेत्र अध्यक्ष बृजनंदन जायसवाल बोड़ला परिक्षेत्र अध्यक्ष भूपत जायसवाल कवर्धा परिक्षेत्र अध्यक्ष बद्री जायसवाल जिला महामंत्री उमराव डड़सेना जिला कोषाध्यक्ष श्रवण सिन्हा जिला उपाध्यक्ष अवधराम आत्माराम गजेन्द्र जिला संरक्षक डॉ.वी पी जायसवाल धनीराम सालिकराम मंदिर समिति सचिव निरंजन प्रसाद मंदिर समिति कोषाध्यक्ष जगदीश प्रचार मंत्री नरेश जायसवाल मंदिर समिति संयोजक छेदीराम, मीडिया प्रभारी विनोद जायसवाल, ईश्वर, राजेंद्र,देवचरण, राजकुमार,अशोक,भगवानी,कंवल, रोहित, मनोज,गुहरा, राजेश, बेदराम, कमलेश एवं समाज के वरिष्ठगण महिला गण की उपस्थिति में कार्यक्रम संपन्न हुआ,तथा शिव मंदिर विकास समिति द्वारा घोघरा कला में प्रतिवर्ष सावन माह के तृतीय सोमवार को भगवान शिव जी का रूद्राभिषेक कार्यक्रम संपन्न कराया जाता है। साथ ही कलार समाज के जिलाध्यक्ष रूपेन्द्र जायसवाल भी इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
<p>You cannot copy content of this page</p>