Sports
RR vs MI : ‘मैं छक्के मारने का आनंद लेता हूं’, 21 गेंदों पर 60 रन की तूफानी पारी खेलने के बाद बोले हार्दिक पांड्या

पांड्या ने कहा “छक्के मारना मजेदार है, जिसका मैं आनंद लेता हूं। मुझे लगता है कि हमने प्राप्त रन बनाए। दूसरे टाइम आउट में हम सोच रहे थे कि हम 165-170 के स्कोर तक पहुंच सकते हैं, लेकिन हमने 25 रन ज्यादा बनाए।”