ChhattisgarhKabirdham
लापता वनरक्षक ललित दुबे का मिली सड़ी गली लाश..सुसाइड या मर्डर..पुलिस जांच में जुटी

लापता वनरक्षक ललित दुबे का मिली सड़ी गली लाश..सुसाइड या मर्डर..पुलिस जांच में जुटी
बोड़ला छपरी बिट के वनरक्षक ललित दुबे पिछले 5 दिनों से लापता थे। बोडला के जंगल में मिली सड़ी गली लाश। पुलिस द्वारा आत्महत्या का आसंका बताया जा रहा जांच में जुटी पुलिस
बोड़ला वन परिक्षेत्र अन्तर्गत छपरी बिट के वनरक्षक ललित दुबे पिछले 5 दिनों से लापता था जिनका परिजनों द्वारा शिकायत थाना बोड़ला में गुमसुदगी का कराया गया था। आज 5 दिनों बाद पुलिस लापता ललित दूबे का गाड़ी और शव जंगल से बरामद कर लिया गया है बता दे की 18 जून के सुबह 7 से 8 बजे सुबह के समय से ड्यूटी पर जाने के लिए घर से निकले थे जो की 5 दिन बाद उनका शव बोड़ला के जंगल में बोड़ला पुलिस मौके में मौजूद जांच में जुटी।