सड़क सुरक्षा मोटरसाइकिल यात्रा निकाला गया कुंडा में

सड़क सुरक्षा मोटरसाइकिल यात्रा निकाला गया कुंडा में

AP न्यूज़ कुंडा: ब्रम्हाकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के एक दिवसीय आयोजन के अंतर्गत ग्राम कुंडा में संचालित संस्था के द्वारा सड़क सुरक्षा मोटर साइकिल यात्रा के माध्यम से राजनांदगांव संस्था की प्रभारी पुष्पा के द्वारा मन के विचार को शुद्ध करने के लिए क्रोध,तनाव को दूर करने के उपाय बतायी गयी साथ ही गाड़ी चलाते समय सड़क सुरक्षा के नियम को पालन करने के लिए सभी लोगों को सावधानी बरतने जैसे हेलमेट का उपयोग करना ,मोबाइल से बात ना करना और गाड़ी को धीमी गति से चलाना आदि उपाय बताये, कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि प्रकाश यादव (नायब तहसीलदार कुंडा ने भी लोगों से सावधानी पूर्वक गाड़ी चलाने की अपील की वह संस्था के द्वारा किए जा रहे कार्य की सराहना करते हुए सभी लोगों से निवेदन किया कि संस्था के द्वारा चलाए जा रहे मेडिटेशन (ध्यान) कार्यक्रम में उपस्थित होकर लाभ लें इस कार्यक्रम में प्रमुख सहयोग के रूप में श्री गुरदीप सिंह मक्कड़( प्राचार्य शासकीय उत्तर माध्यमिक विद्यालय कुंडा )श्री सुरेंद्र खनूजासमाजसेवी व अमित चंद्राकर (शिक्षक )आदि उपस्थित रहे।