ग्राम बटूराकछार में 1.75 रु. के लागत से सीसी का रोड भूमिपूजन

ग्राम बटूराकछार में 1.75 रु. के लागत से सीसी का रोड भूमिपूजन

ग्राम पंचायत बटूराकछार में लंबे समय के इंतजार के बाद जिसमे ग्रामवासी ने जिला पंचायत सभापति ,भाजपा प्रदेश मंत्री विजय शर्मा को अवगत कराया कि मोहल्ले वाले को आने जाने में बहुत दिक्कत होता है करके तो शर्मा जी ने यहाँ का समस्या को सुना और अपने मद से सीसी रोड निर्माण के लिए आंगनबाड़ी से बजरहा के घर तक के लिए 1.75 रु. से विजय शर्मा के द्वारा स्वीकृति किया गया जिसमें मोहल्लेवासी एवं युवा साथी बहुत खुश नजर आए भूमि पूजन में पधारे जिला पंचायत सभापति ,भाजपा प्रदेश मंत्री विजय शर्मा , पूर्व महामंत्री भाजपा ग्रामीण डॉ. रामलाल साहू , सरपंच प्रतिनिधि कोमल चन्द्रवँशी ,उपसरपंच रमन साहू, जीवन यादव, चेतन , नारद यादव, ईश्वरी चन्द्रवँशी , पंच जोहन धुर्वे , पवन ,जगेशर ,संतोष चन्द्रवँशी ,पंचू आनन्दे ,रवि त्रिपाठी एवं ग्रामवासी उपस्थित थे