World
News Ad Slider
Rishi Sunak Profile: ब्रिटेन के नए PM ऋषि सुनक का भारत से है गहरा नाता, हिंदू धर्म में विश्वास और कृष्ण भक्ति समेत ये हैं उनके जीवन की खास बातें

Rishi Sunak Profile: 12 मई 1980 को ब्रिटेन के साउथम्पैटन में जन्मे ऋषि सुनक का भारत से पुराना नाता है। उनके दादा दादी पंजाब से थे और ऋषि खुद हिंदू धर्म में विश्वास रखते हैं और कृष्ण भक्त हैं। वह भगवत गीता को अपनी प्रेरणा मानते हैं और जब वह सांसद बने थे तो उन्होंने ब्रिटिश संसद यानी ऑफ कामंस में भगवत गीता से ही शपथ ली।




