गंडई पंडरिया:-सहकारिता विभाग एवं उद्योग के सभापति रिखी राम पटेल ने ली सोसायटी प्रबंधकों की समीक्षा बैठक।

सहकारिता विभाग एवं उद्योग के सभापति रिखी राम पटेल ने ली सोसायटी प्रबंधकों की समीक्षा बैठक।



गंडई/पंडरिया:- सहकारिता विभाग एवं उद्योग के सभापति रिखी राम पटेल के द्वारा विकास खंड अंतर्गत सोसायटीयो का समीक्षा बैठक रखा गया। जिसमें छुईखदान विकासखंड के सहकारिता विभाग के सदस्य प्यारे धुर्वे ,सुरेश पटेल, पुष्पा पोषण कोसरे ,अरुण जोशी ,छुईखदान ब्लॉक के सहकारिता विभाग के अधिकारी शशिकांत श्रीवास एवं फूड इंस्पेक्टर गरिमा सोरी ,सोसायटी के सभी प्रबंधक उपस्थित रही,जिसमें समीक्षा बैठक में चर्चा किया गया कि छुईखदान अंतर्गत धान खरीदी केंद्रों में धान का उठाव कितना हुआ है, कितना बचा है
ज्ञात हो कि 80% धान उठाओ हो गया हैं और 20%बाकी है विकासखंड के अंदर सभी सोसाइटी में अभी भी धान रखा हुआ है एवं जिसमे इस वर्ष धान खरीदी छुईखदान विकासखंड में पिछले वर्ष से 10 % धान खरीदी बढ़ा है और किसानो के हित के लिए वर्तमान में खाद बीज का भंडारण हो रहा है।