जिला पंचायत कबीरधाम के सामान्य सभा में शिक्षा विभाग एवं आदिवासी विकास विभाग के कार्यों की हुई समीक्षा।

जिला पंचायत कबीरधाम के सामान्य सभा में शिक्षा विभाग एवं आदिवासी विकास विभाग के कार्यों की हुई समीक्षा।
जनहित से जुड़े मुद्दों पर पंचायत प्रतिनिधियों एवं अधिकारियों के बीच हुई चर्चा
कवर्धा, 04 सितम्बर 2021। जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सुशीला रामकुमार भट्ट की अध्यक्षता में सामान्य सभा का आयोजन कर जनहित से जुड़े विषयों पर चर्चा किया गया। शिक्षा विभाग के कार्यों एव शिक्षक व्यवस्था की समीक्षा के साथ आदिम जाति कल्याण विभाग के योजना संचालन एवं हो रहे विकास कार्यों के साथ जनहित से जुड़े मुद्दों पर समीक्षा की गई। बैठक में सर्व प्रथम मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री विजय दयाराम के. ने पूर्व बैठक के पालन प्रतिवेदन से सभी जिला पंचायत सदस्यों को अवगत कराया। सामान्य सभा की बैठक में उपाध्यक्ष जिला पंचायत कबीरधाम श्रीमती पुष्पा साहू एवं अन्य सदस्य श्रीमती टिकेश्वरी साहू, श्री रामकुमार भट्ट, श्री तुकाराम चंद्रवंशी, श्री मुखीराम मरकाम, श्रीमती रामकली धुर्वे, श्रीमती भावना बोहरा, अध्यक्ष जनपद पंचायत सहसपुर लोहारा श्रीमती लीला बाई वर्मा, अध्यक्ष जनपद पंचायत बोड़ला श्रीमती अनीता मरकाम, अध्यक्ष जनपद पंचायत पंडरिया श्रीमती समुंद बाई कुर्रे एवं विधायक प्रतिनिधि विधानसभा क्षेत्र कवर्धा श्री कीर्तन शुक्ला उपस्थित थे।
शिक्षा विभाग के कार्यों की जानकारी देते हुए बताया गया कि जिले में निःशुल्क गणवेश वितरण के लिए विकासखंड कवर्धा के अंतर्गत 57286 की मांग थी जिसका पूर्ण वितरण कर लिया गया है तथा वर्तमान में शेष नहीं है। सरस्वती सायकल योजना के तहत जिले के सभी विकास खंडों में अब तक कक्षा 9वी वर्ग के सभी छात्राओं को मिलाकर कुल 6374 साइकिल का वितरण किया गया है चालू वित्त वर्ष में 6874 साइकिल वितरण का प्रस्ताव राज्य शासन को प्रेषित करने की जानकारी दी गई।जिले के स्कूल में संचालित होने वाले मध्यान भोजन की जानकारी सदन को दिया गया और बताया गया कि शिक्षा के अधिकार के तहत चालू वित्त वर्ष 2021-22 में रिक्त 1521 सीट के विरुद्ध में 1664 आवेदन प्राप्त हुए जिनमें से 1004 आवेदन पात्र पाए गए तथा 891 बच्चों का दाखिला हुआ है जो राज्य कार्यालय द्वारा ऑनलाइन लॉटरी के माध्यम से किया गया था। कोरोना काल के दौरान वर्तमान में कुल 16820 ऑनलाइन कक्षाएं संचालित है 1912 मोहल्ला क्लासेस संचालित किया जा रहा है इसी तरह कक्षा 1 से 5 एवं आठवीं तथा कक्षा नौवीं व दसवीं कि ऑनलाइन लाइन कक्षाएं भी 50 विद्यार्थियों की उपस्थिति में संचालित हो रही है। सत्र 2020-21 में अभी तक 5 करोड़ 84 हजार 55 रुपये का भुगतान छात्रवृत्ति के रूप में कक्षा पहली से 12वीं तक के विद्यार्थियों को किए जाने की जानकारी दी गई। राजीव गांधी शिक्षा मिशन के तहत स्कूलों में हो रहे हैं उन्नायन कार्यों की जानकारी सदन के समक्ष रखा गया है ।
आदिम जाति तथा अनुसूचित जनजाति विकास विभाग के द्वारा सदन को जानकारी देते हुए पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति, अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति, आश्रम छात्रावासों में उपलब्ध सुविधाएं, मैट्रिक उत्तर छात्रावास सुविधाएं, छात्र गृह योजना, अशासकीय संस्थाओं को अनुदान, विशेष कोचिंग कार्यक्रम, आदिम जाति तथा अनुसूचित उत्कर्ष योजना, स्वास्थ्य तन स्वस्थ मन योजना, आदिवासी संस्कृति दलों को सहायता की योजना, आदिवासी संस्कृति का परिरक्षण एवं विकास (देवगुड़ी), अंतरजातीय विवाह, प्रधान मंत्री आदर्श ग्राम योजना, अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण एवं मध्य क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के तहत हो रहे गतिविधियों से जिला पंचायत के सदस्यों को अवगत कराया गया। इसके साथ ही आदिवासी विकास विभाग के अंतर्गत जिले के विभिन्न क्षेत्रों में हो रहे विकास कार्यों की जानकारी सदन में रखा गया। सामान्य सभा की बैठक में वनमंडला अधिकारी वन मंडल कवर्धा श्री दिलराज प्रभाकर सहित जिले के सभी विभाग प्रमुख एवं अधिकारी कर्मचारी गण उपस्थित रहे।