पेंशन प्रकरणों की समीक्षा बैठक: कलेक्टर ने दिए त्वरित निराकरण के निर्देश


AP न्यूज विश्वराज ताम्रकार जिला ब्यूरो चीफ केसीजी
पेंशन प्रकरणों की तैयारी सेवानिवृत्ति के दो वर्ष पूर्व से प्रारंभ हो

खैरागढ़, 22 जुलाई 2025//
कलेक्टर इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में पेंशन प्रकरणों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिले के विभिन्न विभागों में लंबित कुल 138 पेंशन प्रकरणों की विस्तृत समीक्षा की गई।
बैठक में पुलिस विभाग, स्कूल शिक्षा विभाग, लोक निर्माण, जल संसाधन, वन, स्वास्थ्य, राजस्व समेत अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। कलेक्टर श्री चन्द्रवाल ने सभी विभागों को लंबित मामलों का त्वरित निराकरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। विशेष रूप से विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी खैरागढ़ एवं छुईखदान को निर्देशित किया गया कि प्रकरणों की संख्या अधिक होने के कारण प्रकरणवार निराकरण की कार्ययोजना तैयार करें।
इस अवसर पर जिला कोषालय अधिकारी संदीप कुमार वर्मा ने जानकारी दी कि वित्तीय निर्देश क्रमांक 28/2018 के अनुसार, सभी विभागों को यह सुनिश्चित करना है कि पेंशन प्रकरणों की तैयारी सेवानिवृत्ति के दो वर्ष पूर्व से प्रारंभ कर ली जाए। जिसमें वेतनमान,समयमान की जांच संयुक्त संचालक कोष, लेखा एवं पेंशन से और न मांग न जांच प्रमाण पत्र नियंत्रण अधिकारी के माध्यम से प्राप्त किया जाना शामिल है । उन्होंने कहा कि समय पर प्रारंभिक कार्यवाही से पेंशन संबंधी विलंब से बचा जा सकता है।

