जिला पंचायत खैरागढ़ छुईखदान गंडई में विभागीय योजनाओं की समीक्षा बैठक संपन्न


AP न्यूज विश्वराज ताम्रकार जिला ब्यूरो चीफ केसीजी
खैरागढ़ जिला पंचायत खैरागढ़ छुईखदान गंडई में आज विभागीय योजनाओं की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रेम कुमार पटेल ने की।

बैठक में मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण), एनआरएलएम एवं पंचायत विभाग की प्रगति की विस्तार से समीक्षा की गई। मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी योजनाओं के कार्य समय-सीमा में पूर्ण किए जाएं एवं गुणवत्तापूर्ण क्रियान्वयन सुनिश्चित हो।
समीक्षा बैठक में उपसंचालक पंचायत गीत कुमार सिन्हा, प्रभारी परियोजना अधिकारी प्रकाशचंद्र तारम, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत खैरागढ़ नारायण बंजारा, जनपद पंचायत छुईखदान के सीईओ रवि कुमार, सहायक परियोजना अधिकारी मनरेगा प्रेम कुमार देवांगन, जिला अंकेक्षक मोहित राम ध्रुव, स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के जिला समन्वयक सलीम खान, एनआरएलएम के जिला समन्वयक उमेश तिवारी, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के जिला समन्वयक रिंकू सोनी, ब्लॉक समन्वयक स्वच्छ भारत मिशन जितेंद्र टांडेकर एवं बैद्यनाथ वर्मा, एनआरएलएम ब्लॉक समन्वयक दीनानाथ लीलहारे सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
बैठक में विशेष रूप से अटल पंचायत डिजिटल सुविधा केंद्र की प्रगति, पंचायत उन्नति सूचकांक की एंट्री, एसएनए पोर्टल की मेकर-चेकर आईडी बनाकर पंचायत विभाग के योजनाओं को एंट्री करने तथा विभिन्न योजनाओं की ऑनलाइन प्रविष्टियों की समीक्षा की गई। बता दे की बैठक में स्वच्छता पखवाड़ा के तहत 25 सितंबर को जिला स्तरीय कार्यक्रम में 5000 से अधिक दिए जलाने का लक्ष्य भी रखा गया है इसके लिए स्वच्छ भारत मिशन के अधिकारियों को तैयारी के लिए निर्देश दिए गए हैं
मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने अधिकारियों को कहा कि योजनाओं के कार्यों में तेजी लाएं, ताकि आमजन को समय पर लाभ मिल सके।


