जिला पंचायत खैरागढ़–छुईखदान–गंडई में विभागीय योजनाओं की समीक्षा बैठक सम्पन्न


AP न्यूज विश्वराज ताम्रकार जिला ब्यूरो चीफ केसीजी
मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रेम कुमार पटेल ने दी योजनाओं में गति लाने के निर्देश

खैरागढ़। जिला पंचायत खैरागढ़–छुईखदान–गंडई के मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रेम कुमार पटेल की अध्यक्षता में विभागीय योजनाओं की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में विभिन्न शाखाओं एवं योजनाओं की प्रगति की विस्तारपूर्वक समीक्षा की गई तथा अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए।
बैठक में पंचायत शाखा के अंतर्गत 14 अगस्त के स्थानांतरण आदेश के अनुसार कार्यमुक्त नहीं हुए तथा नई पदस्थापना स्थल पर कार्यभार ग्रहण नहीं करने वाले सचिवों के विषय में समीक्षा की गई। इसके साथ ही अटल पंचायत डिजिटल सुविधा केंद्र, एमओयू ग्रांट, एसएनए पोर्टल में सचिव व्यवस्था, पंचायत पदाधिकारियों का मानदेय, मुख्यमंत्री समग्र ग्रामीण विकास योजना, जिला एवं जनपद पंचायत विकास निधि की प्रगति पर चर्चा की गई।
संपदा पोर्टल में संपत्ति एंट्री, समर्थ पोर्टल में संपत्ति कर की प्रविष्टि, टीएमपी पोर्टल में प्रशिक्षण की जानकारी, राष्ट्रीय ई-गवर्नेंस पुरस्कार 2026 हेतु पंचायतों की प्रविष्टि तथा जेम पोर्टल आईडी निर्माण की स्थिति पर भी समीक्षा की गई।
मनरेगा शाखा के अंतर्गत जल शक्ति अभियान, ई–केवाईसी, लेबर बजट 2026–27, एनआरएम कार्यों की स्वीकृति, आंगनबाड़ी भवन, वृक्षारोपण कार्य तथा स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के अंतर्गत ओडीएफ प्लस ग्रामों के द्वितीय सत्यापन, व्यक्तिगत एवं सामुदायिक शौचालय निर्माण, कचरा संग्रहण, यूज़र चार्ज वसूली, ग्रे वॉटर मैनेजमेंट सिस्टम एवं प्लास्टिक मैनेजमेंट यूनिट संचालन की स्थिति पर समीक्षा की गई।
एनआरएलएम शाखा के अंतर्गत नए स्व-सहायता समूहों के गठन, सदस्य जोड़ने की प्रगति, पीसीटीजीएस बैगा समुदाय की महिलाओं को एसएचजी से जोड़ने, इंटरप्राइजेज फाइनेंसिंग, मुद्रा एवं स्वयं सिद्धा लोन, लखपति दीदी योजना तथा डीएआर पोर्टल में पीएलडी मैपिंग की समीक्षा की गई।
प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2025–26 की प्रगति, पूर्व वर्षों के लंबित आवास, पीएम जनमन योजना एवं मुख्यमंत्री आवास योजना के साथ नक्सल प्रभावित परिवारों के आवास की प्रगति की जानकारी ली गई। आवास निर्माण को निर्धारित 150 दिनों में पूर्ण करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया।
बैठक में यह भी निर्देश दिए गए कि सीएम जनदर्शन, कलेक्टर जनदर्शन एवं समयसीमा के प्रकरणों की रिपोर्ट समय पर प्रस्तुत की जाए तथा सभी निर्माण कार्यों को निर्धारित समयावधि में पूर्ण किया जाए।
ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के अंतर्गत कार्यों की समीक्षा करते हुए मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने निरस्त कार्यों की राशि वसूली एवं नए प्रस्ताव प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। इसी प्रकार मुख्यमंत्री समग्र विकास योजना, जिला एवं जनपद पंचायत विकास निधि, लोक शिक्षण मध्य निधि तथा 15वें वित्त आयोग से स्वीकृत कार्यों की भौतिक प्रगति की समीक्षा की गई।
बैठक में प्रभारी परियोजना अधिकारी प्रकाश चंद्र तारम, सीईओ जनपद पंचायत खैरागढ़ हिमांशु गुप्ता, सीईओ जनपद पंचायत छुईखदान केश्वरी देवांगन, मनरेगा एपीओ प्रेम कुमार देवांगन, जिला अंकेक्षक मोहित राम ध्रुव, प्रधानमंत्री आवास योजना प्रभारी रिंकू सोनी, एनआरएलएम जिला समन्वयक तिवारी जी, मनरेगा कार्यक्रम अधिकारी वर्मा जी, स्वच्छ भारत मिशन जिला समन्वयक सलीम खान, ब्लॉक समन्वयक बैद्यनाथ वर्मा, जितेंद्र टांडेकर सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री पटेल ने समस्त अधिकारियों को अटल मॉनिटरिंग पोर्टल में नियमित रूप से प्रगति दर्ज करने एवं मैदानी निरीक्षण कर कार्यों में गति लाने के निर्देश दिए।


