10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा के परिणाम इस तारिख तक होंगे जारी, परीक्षार्थियों के लिए काउंसलिंग हेल्पलाइन नंबर भी जारी
रायपुर। बोर्ड परीक्षा के खत्म होने के बाद अब परीक्षार्थियों को अपने रिजल्ट का इंतजार है. वहीं इस बीच बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट को लेकर छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल से बड़ी खबर सामने आई है. जिसमें परीक्षार्थियों का इंतजार जल्द ही ख़त्म होने वाला हैं।
दरअसल 10वीं और 12वीं के एग्जाम का रिजल्ट 10 मई तक होंगे। वहीं इस सन्दर्भ में शिक्षा मंडल विभाग अपनी तैयारियों में जुटी हुई है. ऐसे में इस बीच कुछ स्टूडेंट को परीक्षा के परिणाम को लेकर तनाव होने लगता हैं.ऐसे में छात्रों के इस समस्या को दूर करने के लिए वह बोर्ड कांउसलर की भी सहायता ले सकते हैं। वहीं इस बीच आप किसी की मदद करना कहते है. तो छत्तीसगढ़ बोर्ड के द्वारा से रिजल्ट आने के एक हफ्ते पहले आपको हेल्पलाइन नंबर दिया जाएगा। जिसमें स्टूडेंट्स के परेशानियों को सुनकर उनकी हेल्पलाइन नंबर के जरिए कांउसलर इसका निवारण किया जाएगा
इसके साथ ही बच्चों के माता-पिता भी कांउसलर से इस सन्दर्भ में बात कर सकते हैं। ऐसे में किसी बच्चों को कोई बात समझ नहीं हैं तो वह उनके परिजनों इस मामले में सहायता ले सकते हैं। साथं ही उनका मार्गदर्शन भी का सकते हैं. हेल्पलाइन नंबर के माध्यम से छात्र अपने बोर्ड एग्जान से जुड़ी समस्या को बारे में बातचीत करेंगे।छात्रों के द्वारा किए गए किसी सब्जेक्ट के सवाल पर मनोचिकित्सक विशेणज्ञ, और कुछ अधिकारियों के द्वारा उनकी मदद की जाएगी। साथ उनको सलाह भी दी जाएगी। जानकारी के मुताबिक इसे छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल के वेबसाइट cgbse.nic.in पर भी डाली जाएगी