“पुनर्गठित मौसम आधारित रबी फसल बीमा 31 दिसम्बर 2025 तक”

AP न्यूज विश्वराज ताम्रकार जिला ब्यूरो केसीजी
खैरागढ़ : शासन द्वारा साग-सब्जी, फल-मसाला की खेती करने वाले उद्यानिकी कृषकों को प्रतिकूल मौसम से होने वाली क्षति से बचाने के लिए मौसम आधारित फसल बीमा योजना लागू की गई।
भारत सरकार की इस योजना को छत्तीसगढ़ सरकार के सहयोग से भारतीय कृषि बीमा कम्पनी द्वारा रबी 2025-26 में फसल टमाटर, बैगन, फूलगोभी, पत्तागोभी प्याज, आलू अधिसूचित फसल में शामिल किया गया है। फसल अनुसार बीमित राशि का 5 प्रतिशत टमाटर में प्रति हेक्टेयर रू. 6000/- बैगन में राशि रू. 3850/-, फूलगोभी में राशि रू. 3500/-. पत्तागोभी में राशि रू. 3500/-, प्याज में राशि रू. 4000/-, एवं आलू में राशि रू. 6000/-का प्रीमियम प्रति हेक्टेयर निर्धारित किया गया है।
मौसम आधारित फसल बीमा योजना के तहत रबी मौसम की अंतिम तिथी 31 दिसम्बर 2025 निर्धारित है। किसान अपने नजदीकी लोक सेवा केन्द्र, बैंक शाखा, सहकारी समिति या भारतीय कृषि बीमा कम्पनी के प्रतिनिधीयों से संपर्क कर बीमा करा सकते हैं। अधिसूचित फसल उगाने वाले सभी ऋणी व अऋणी कृषक आवेदन हेतु पात्र होंगे।
फसल बीमा की अधिक जानकारी हेतु भारत सरकार के टोल फ्री नंबर 07714306616 या क्षेत्रीय ग्रामीण उद्यान विस्तार अधिकारी एवं जिला स्तर पर कार्यालय सहायक संचालक उद्यान कलेक्टर परिसर के रूम नंबर 26 में संपर्क कर सकते है।


