चीफ सिकरेट्री से रिपोर्ट तलबः कवर्धा हिंसा में राज्यपाल अनसुईया उइके ने चीफ सिकरेट्री अमिताभ जैन से मांगी रिपोर्ट, 3 दिन में मांगी घटना की विस्तृत जानकारी


रायपुर, 12 अक्टूबर 2021। कवर्धा में दो समुदायों के बीच हुई हिंसक झड़प के बाद राज्यपाल अनसुईया उइके ने प्रदेश के मुख्य सचिव अमिताभ जैन से रिपोर्ट मांगी है। इसके लिए उन्होंने तीन दिन का समय दिया है।
राज्यपाल ने चीफ सिकरेट्री से कुछ बिंदुओं पर जवाब मांगा है। इसमें उन्होंने पूछा है कि क्या कवर्धा की घटना को रोका नहीं जा सकता था।
इससे पहले राज्यपाल ने कल कवर्धा हिंसा के संबंध में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को भी पत्र लिखा था। ज्ञातव्य है, कवर्धा मामले में अभी तक ढाई दर्जन से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। पुलिस ने कल सीसीटीवी के फुटेज के आधार पर 11 लोगों को अरेस्ट किया। कवर्धा में धीरे-धीरे स्थिति सामान्य हो रही है। दुर्ग रेंज के एडीजी समेत आधा दर्जन से अधिक आईपीएस अधिकारी तैनात किए गए हैं। इनमें बेमेतरा और मुंगेली के एसपी समेत कमांडेट में जीतेंद्र शुक्ला और लाल उम्मेद सिंह भी शामिल हैं।