शिक्षादूत सम्मान राशि से कराया गया हैण्ड पंप फाउंडेशन का नवनिर्माण

शिक्षादूत सम्मान राशि से कराया गया हैण्ड पंप फाउंडेशन का नवनिर्माण

पण्डरिया:- शासकीय प्राथमिक शाला जामुनपानी संकुल केंद्र बिरकोना विकासखंड पंडरिया जिला कबीरधाम के वनाॅंचल आदिवासी ग्राम जामुनपानी में पदस्थ शिक्षक भुनेश्वर राम साहू ने शिक्षादूत पुरस्कार से प्राप्त सम्मान राशि से शाला परिसर में लगे हैण्ड पंप के फाउंडेशन का नवनिर्माण कराया। शिक्षक भुनेश्वर साहू ने बताया कि हैण्ड पंप का फाउंडेशन पिछले वर्ष से ही जर्जर हो चुका था, जिससे हैण्ड पंप के चारों ओर गंदगी भर जाता था और हैण्ड पंप के आसपास की साफ-सफाई सही तरीके से नहीं हो पाती थी। शाला के बच्चों को इसी हैण्ड पंप एवं अस्वच्छ जगह से पानी से उनके स्वास्थ्य पर विपरीत प्रभाव पड़ने की आशंका बनी रहती थी। इसके मरम्मत के लिए ग्राम पंचायत कुल्हीडोंगरी के सरपंच एवं पीएचई विभाग पण्डरिया को भी सूचना दिया गया था, परंतु आज तक उनके द्वारा ध्यान नहीं दिया गया। इसलिए बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए शाला के शिक्षक भुनेश्वर साहू ने शिक्षादूत पुरस्कार 2023 में प्राप्त सम्मान राशि से ही इस हैण्ड पंप के फाउंडेशन को नया बनाने योजना बनाई। गिट्टी, रेत और सीमेंट की व्यवस्था करके दिनाॅंक 21/09/2023 को राजमिस्त्री की सहायता से शाला परिसर के हैण्ड पंप के फाउंडेशन का नवनिर्माण किया गया। हैण्ड पंप फाउंडेशन के नवनिर्माण होने से स्कूल के बच्चों एवं शिक्षकों में खुशी की लहर है। हैण्ड पंप के फाउंडेशन निर्माण में राजमिस्त्री के साथ-साथ प्रधान पाठक श्री शिव सिंह राज, शिक्षक भुनेश्वर साहू, सफाई कर्मचारी आशा राम धुर्वे एवं शाला के बच्चों ने श्रमदान कर सहयोग प्रदान किया। इसके एक सप्ताह बाद हैण्ड पंप में लगे मोटर को भी संबंधित मिस्त्री बुलाकर चालू कराया गया।