ChhattisgarhKabirdhamखास-खबर
कवर्धा:पंचायती राज संस्सथाओं के नव निर्वाचित जनप्रतिनिधियों जनपद पंचायत सदस्यों का प्रत्यास्मरण प्रशिक्षण 20 से 22 दिसंबर तक।

पंचायती राज संस्सथाओं के नव निर्वाचित जनप्रतिनिधियों जनपद पंचायत सदस्यों का प्रत्यास्मरण प्रशिक्षण 20 से 22 दिसंबर तक।
कवर्धा, 14 दिसंबर 2021। आयुक्त पंचायत, पंचायत संचालनालय द्वारा राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान योजना अंतर्गत त्रिस्तरीय पंचायती राज संस्थाओं के जनप्रतिनिधियों का प्रत्यास्मरण प्रशिक्षण कराएं जाने का निर्देश प्राप्त हुआ है। उक्त निर्देशों के परिपालन में 20 से 22 दिसंबर तक सुबह 10.30 बजे से शाम 4.30 बजे तक 3 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम जिला पंचायत संसाधन केन्द्र ग्राम डंगनिया में आयोजित किया गया है। पंचायत विभाग के उपसंचालक ने सभी नव निर्वाचित जनप्रतिनिधियों जनपद पंचायत सदस्यों को कोविड-19 प्रोटोकाल का पालन करते हुए प्रशिक्षण में उपस्थित होने आग्रह किया है।