“देश की आजादी के शहीदों को याद कर भारत माता चौक में स्वतंत्रत संग्राम सेनानी परिवार द्वारा दीप प्रज्ज्वलित किया गया।”


कवर्धा।.कबीरधाम जिला के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी परिवार द्वारा आज 7.12.25 को स्थानीय भारत माता चौक कवर्धा में भारत की आजादी में शामिल सेनानियों को याद करते हुए दीप प्रज्वलित कर श्रद्धांजलि अर्पित किया गया। उक्त जानकारी देते हुए स्वतंत्रता संग्राम सेनानी परिवार के डा नरेश कुमार यदु ने बताया कि हमारे राष्ट्रीय महासचिव श्री जितेन्द्र रघुवंशी कनखल हरिद्वार के निर्देशन में और छ ग़ राज्य के अध्यक्ष श्री मुरली खंडेलवाल रायपुर के मार्गदर्शन में माह के प्रथम रविवार दिनांक 7 दिसंबर को भारत माता चौक कवर्धा में किया गया। आजादी की लड़ाई में छत्तीसगढ़ राज्य के प्रथम सेनानी शहीद वीरनारायण सिंह बिंझवार सोनाखान के जमींदार थे जिन्होंने अंग्रेजों के विरुद्ध विद्रोह पर अंग्रेजों ने 10 दिसंबर 1857 को जय स्तंभ चौक रायपुर में सरे आम फांसी दिया गया था। सर्वप्रथम भारत माता का पूजा पुष्प अर्पित कर दीप प्रज्वलित किया गया। सभी सेनानी परिवार डा नरेश कुमार यदु, एस एस जैन और महेश महोबिया जी द्वारा वंदे मातरम् गीत गाया गया। डा नरेश कुमार यदु ने अपील की है कि कबीरधाम जिला में जो स्वतंत्रता सेनानी या उनका परिवार हैं जिनके पास छ ग़ शासन द्वारा प्रदत्त प्रमाणपत्र है तो वे डा नरेश कुमार यदु मो नंबर 9425564597 , श्री एस एस जैन मो नंबर 9340136110 ,श्री महेश महोबिया मो नंबर 9993199119 से संपर्क करे। कार्यक्रम के अंत मे भारत माता की जय, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी अमर रहे देश की आजादी के शहीद अमर रहे , वंदे मातरम् नारे लगाए गए। यह कार्यक्रम देश के 23 राज्यों में हो रहा है तथा शहीद सम्मान पथ यात्रा सभी राज्यों में आयोजित हो रहे हैं। छ ग़ राज्य में शहीद सम्मान पथ यात्रा विगत 30 नवंबर माह को बिलासपुर में आयोजित किया गया था जिसमें एस एस जैन, डा नरेश कुमार यदु श्री नरोत्तम राम महोबिया उपस्थित थे।

