ChhattisgarhKabirdham
राजीव क़ो याद कर कामठी स्कूल के बच्चों व शिक्षकों ने ली प्रतिज्ञा

राजीव क़ो याद कर कामठी स्कूल के बच्चों व शिक्षकों ने ली प्रतिज्ञा

शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कामठी मे पूर्व प्रधान मंत्री राजीव गांधी क़ो याद कर सभी विद्यार्थी व शिक्षकों ने सद्भावना का प्रतिज्ञा ली । पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के जन्मदिवस क़ो सद्भावना दिवस कै रूप मे मनाया जाता हैं इसका मुख्य उद्देश्य सभी धर्म , भाषाओं व लोगों कै बिच राष्ट्रीय एकीकरण की भावना जागृत करना तथा हिंसा के विचार क़ो छोड़कर सदभाव क़ो बढ़ावा देना हैं इस अवसर पर विद्यालय प्रांगण मे एक चंदन का पौधा लगाया ।इस अवसर पर विद्यालय प्राचार्य , समस्त स्टाफ व विद्यार्थी उपस्थित रहे।
