पंडरिया:वर्षो से लगे जर्जर व टूटे फूटे मेन वाटर सप्लाई पाईप को बदलवाकर नगर की जनता को दी राहत

वर्षो से लगे जर्जर व टूटे फूटे मेन वाटर सप्लाई पाईप को बदलवाकर नगर की जनता को दी राहत
पंडरिया न.प.अध्यक्ष की सक्रियता व त्वरित समस्या निवारण ही उनकी पहचान बन रही है
आम जनता के सुख,दुख और नगर की हर क्षेत्र में पड़ती जरूरतों को सक्रियता से अपने त्वरित काम करवाने के ढंग पर अपनी अलग पहचान बनाई है*
पंडरिया के वार्ड नंबर 1,2,3,4,6 सहित 12,13 नंबर के वार्डों में पानी सप्लाई पाईप “नया बाजार पानी टँकी” की सप्लाई पाईप जर्जर हो गई थी, जिसके कारण पानी के सप्लाई में अत्यधिक समस्या उत्पन्न हो है रही थी कुछ जगह पानी खराब आने की शिकायत आई थी पर कारण का पता ही नहीं चल रहा था लगातार बारीकी से कर्मचारियों के मद्दत से खुद अध्यक्ष प्रतिनिधि द्वारा सक्रियता पूर्वक उस स्थान का पता लगाकर काम करवाया गया इस समस्या से रोजाना वार्ड वासियों को दिक्कते आ रही थी जिसे समझते हुए नगर पंचायत अध्यक्ष के निर्देश पर तत्काल त्वरित रूप से समस्या का समाधान कराया।*
अध्यक्ष के इस जुझारू पहल से लोगो मे खुशी देखते बन रही है
अध्यक्ष प्रतिनिधि शिव गायकवाड़ के साथ साथ नगरपंचायत CMO श्री चंद्राकर जी व नगर पंचायत के कर्मचारी पेय जल प्रभारी बनजारे जी,अर्जुन,शिव,व अन्य कर्मचारी के विशेष सहयोग से कार्य पूर्ण हुआ।