पंडरिया : कुंडा क्षेत्र की समितियों में खाद का भंडार होने से किसानों को राहत

पंडरिया : कुंडा क्षेत्र की समितियों में खाद का भंडार होने से किसानों को राहत
टीकम निर्मलकर AP न्यूज़ पंडरिया : कुंडा क्षेत्र के सहकारी सेवा समिति में पर्याप्त मात्रा में खाद का भंडार किया गया. इससे कुंडा दामापुर, कोलगांव, सुकलीगोविंद पेड्रीकला, महली समेत अन्य समिति शामिल है.
इस केन्द्रो में यूरिया खाद पहुंचने से किसानों को राहत मिली है. सहकारिता विभाग के राजेश वर्मा ने बताया कि सभी समितियों पर यूरिया खाद उपलब्ध है. रोजाना गाड़िया आ रही है.हर समिति को पांच पांच सौ बोरी यूरिया दी गई है.
अब यूरिया की किल्लत नहीं है मांग भी काम हो गई है. बता दे की क्षेत्र में बीते माह खाद नहीं होने के कारण किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था . किसान यूरिया खाद के लिए लगातार अपने समितियों का चक्कर काट रहे थे.अब खाद आ जाने से राहत की सांस लिया है.