गंडई क्षेत्र में बारिश होने से किसानों को मिली राहत

गंडई क्षेत्र में बारिश होने से किसानों को मिली राहत
AP न्यूज : गंडई क्षेत्र में बारिश होने से किसानों को मिली राहत। किसानों और अन्य लोगो के लिए खुशी का माहौल बना हुआ है । किसानों की अनेक प्रकार की समस्याएं दूर हुई जैसे की रोपाई के लिए ,बोर लाइन , धान की बियासी के लिए , हरा भरा सब्जी के लिए ,पेड़ पौधों के लिए बीज बोने आदि प्रकार की समस्याएं दूर हुई । साथ ही साथ बहोत से लोग तो बारिश में भींगते हुए खुशी से मजा लेते दिखा। कुछ दिन पहले और अभी के वर्तमान स्थिति में देखे जाएं तो बारिश ना होने से किसान को बहूत ही ज्यादा समस्याएं थी और अभी वर्तमान स्थिति में बारिश हो रहे है तो सभी क्षेत्र के किसानों को खुशी प्राप्त हो रही है । पिछले कुछ दिनों तक पानी नहीं गिरने से कई किसान अभी तक फसल की बोवाई नहीं किए है 20/07/2021 को बारिश होंने से अगले दिन बुवाई और जितने भी किसानों का काम बचा है अब खुशी से कार्य करेंगे ।