ChhattisgarhKCGखास-खबर

शर्मा बाबू की कविता संग्रह “ठउँका केहेस मितान”(Friend You are Right)का विमोचन

AP न्यूज विश्वराज ताम्रकार स्टेट रिपोर्टर छत्तीसगढ़

रायपुर –  5 नवंबर को वृंदावन हाल सिविल लाइन रायपुर में छंद के छः का भव्य दीवाली मिलन समारोह संपन्न हुआ। जिसमें छत्तीसगढ़ के अधिकांश जिलों के छंद साधकों की शानदार भागीदारी रही।

इस भव्य समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में चंदैनी गोंदा के तत्कालीन उद्घोषक वरिष्ठ शिक्षाविद आदरणीय सुरेश देशमुख, वरिष्ठ साहित्यकार श्रीमती सरला शर्मा, वरिष्ठ साहित्यकार  माणिक विश्वकर्मा, वैभव प्रकाशन के संपादक और वरिष्ठ शिक्षाविद सुधीर शर्मा , वरिष्ठ साहित्यकार श्रीमती सपना निगम जी और छंद के छः के संपादक  अरुण निगम  प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
इस कार्यक्रम में मुख्य आकर्षण का केंद्र छंद के छः के नौ साधकों के नौ पुस्तकों का शानदार विमोचन रहा। इस कार्यक्रम में खैरागढ़ छुईखदान गंडई जिले के सम्मानित साहित्यकार और छंद साधक कमलेश प्रसाद शर्माबाबू के कविता संग्रह “ठउँका केहेस मितान” (Friend You are Right) का माननीय अतिथियों के करकमलों से शानदार विमोचन किया गया। जिसकी भूमिका खैरागढ़ के वरिष्ठ साहित्यकार आदरणीय विनय शरण सिंह जी ने लिखी है।पूरे कार्यक्रम में अंत तक कार्तिक पूर्णिमा के पावन अवसर पर अलग-अलग छंदबद्ध कविताओं की छटा बिखरती रही।छत्तीसगढ़ी भाषा में आठवीं कृति के विमोचन के लिए शर्माबाबू को अनेक साहित्यकारों और शुभचिंतकों ने बधाई और शुभकामनाएं प्रेषित की है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page