ग्राम पंचायत बिरकोना में रेखा पंद्राम उपसरपंच निर्वाचित हुई

पंडरिया : ग्राम पंचायत बिरकोना में रेखा पंद्राम उपसरपंच निर्वाचित हुई

पंडरिया नगर से लगे ग्राम पंचायत बिरकोना रहमान कापा में 8 मार्च कों हुये उपसरपंच निर्वाचन में महिला अभ्यर्थी रेखा पंन्द्राम ने दिनेश कुमार कों 2 मतों से पराजित कर दिया पंचो के 12 मत व सरपंच के एक मत मिलाकर कुल तेरह वोट डाला गया जिसमें रेखा पंन्द्राम कों 7 मत मिला दिनेश कों 5 मत और एक मत निरस्त हुआ | उप सरपंच निर्वाचन 8 मार्च अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के दिन संपन्न हुआ.

ग्रामीणों ने निर्वाचित महिला उपसरपंच कों अंतराष्ट्रीय महिला दिवस की बधाई के साथ निर्वाचन की शुभकामनायें भी दी, ग्राम पंचायत बिरकोना के पंचो ने एक तरह से पुरुष अभ्यर्थी कों नकारते हुये महिला दिवस पर एक महिला कों निर्वाचित करते हुये नारी शक्ति कों अपना आशीर्वाद दिया जो पंचायती राज में महिलाओ की मजबूत स्थिति कों दर्शाता है, यहाँ उल्लेखनीय बात ये भी है की रेखा पंन्द्राम अनुसूचित जनजाति मुक्त वार्ड से ही पंच निर्वाचित हुई हैं| जीत पश्चात विजय रैली में ग्रामीणों की बड़ी संख्या उमड़ पड़ी, जिसमें केजऊ पंन्द्राम, सविता देवी, मंशराम, रज्जु, रामायण यादव,डा धनराज, सुखचंद, परदेशी धुर्वे,भागवत यादव, मोहन कुर्रे,गुलाब कुर्रे, डब्लू यादव, मोहन यादव, नारद यादव, अजय, कमलेश, संजय जांगड़े, पालन दास,परस, सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण जन सम्मिलित रहे |