रहमान कापा : संवाद से सहयोग तक, बच्चों के विकास की नई पहल

रहमान कापा : संवाद से सहयोग तक, बच्चों के विकास की नई पहल

पंडरिया. बाल देवो भवः वाक्य को चरितार्थ करते हुए संकुल बिरकोना के अंतर्गत शासकीय प्राथमिक शाला रहमान कापा में आज द्वितीय मेगा पालक-शिक्षक बैठक (शैक्षिक संवाद) का सफल आयोजन किया गया।
बैठक का शुभारंभ शिक्षक लक्ष्मण बांधेकर के प्रेरणादायी विचार “किसी भी विद्यालय का विकास समुदाय के सहयोग बिना संभव नहीं हो सकता” से हुआ।
इसके बाद बैठक में अभिभावकों को बच्चों की अकादमिक व पाठ्येतर उपलब्धियों से अवगत कराते हुए उनकी प्रगति पर व्यक्तिगत चर्चा की गई।
बैठक में निम्न बिंदुओं पर सार्थक संवाद हुआ – घर का वातावरण एवं छात्र दिनचर्या, बच्चा बोलेगा बेझिझक, अकादमिक प्रगति व परीक्षा चर्चा, बस्ता रहित शनिवार, स्वास्थ्य परीक्षण एवं पोषण, न्योता भोजन, प्रतियोगी परीक्षाओं पर जानकारी, डिजिटल साक्षरता, उल्लास नवभारत साक्षरता अभियान और आगामी बाल कौशल प्रतिस्पर्धा की तैयारी जैसे विविध विषयों पर विचार-विमर्श किया गया।
सुरक्षा एवं संवेदना को ध्यान में रखते हुए पॉक्सो एक्ट 2012 के तहत गुड टच और बैड टच विषय पर भी जानकारी साझा की गई।
प्रधान पाठक श्री राजेश कुमार पात्रे द्वारा शाला सुरक्षा से जुड़े महत्वपूर्ण सुझाव रखे गए, वहीं एसएमसी अध्यक्ष भुवन मरावी द्वारा विद्यालय संपत्ति को नुकसान पहुँचाने वालों पर सख्त कार्रवाई का भी प्रस्ताव दिया गया।

इस अवसर पर प्रधान पाठक राजेश कुमार पात्रे, शिक्षक लक्ष्मण बांधेकर, उपसरपंच रेखा राधुसिंह पंद्राम, एसएमसी अध्यक्ष भुवन मरावी, संतोषी, रामस्वरूप, बहादुर, अंतराम, राजेंद्र, संतोषी, ननकी, मुमताज, मतिबाई, सेवती, अनुसुइया, सुमन, पूर्णिमा, कुमारी, प्रीति, बाल संसद सदस्य एवं बड़ी संख्या में पालकगण एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।
यह संवाद बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु “विद्यालय–समुदाय” के संयुक्त प्रयास का एक अनुकरणीय उदाहरण सिद्ध हुआ।