कृषि उन्नति योजना में पंजीयन प्रारंभ – अंतिम तिथि 31 अक्टूबर

AP न्यूज विश्वराज ताम्रकार जिला ब्यूरो चीफ केसीजी
खैरागढ़ 10 जुलाई 2025// खरीफ 2025 से लागू की गई छत्तीसगढ़ शासन की कृषि उन्नति योजना के अंतर्गत किसानों को प्रति एकड़ 10,000 रुपये की सहायता राशि दी जाएगी। वहीं जो किसान फसल परिवर्तन करते हैं, उन्हें 11,000 रुपये प्रति एकड़ की दर से सहायता प्राप्त होगी। इस योजना का लाभ लेने के लिए किसानों को एकीकृत किसान पोर्टल और फार्मर रजिस्ट्री (Agri Stack – फार्मर आई.डी.) में पंजीयन कराना अनिवार्य किया गया है।
पंजीयन की प्रक्रिया 01 जुलाई से प्रारंभ होकर 31 अक्टूबर 2025 तक चलेगी। इस दौरान किसान सेवा सहकारी समिति के माध्यम से नया पंजीयन करा सकते हैं या पूर्व पंजीयन में सुधार भी कर सकते हैं। रकबा, खसरा एवं फसल विवरण में परिवर्तन की सुविधा भी इस अवधि में उपलब्ध है।
धान, दलहन, तिलहन, मक्का, कोदो, कुटकी, रागी और कपास जैसी फसलों की खेती करने वाले किसानों को योजना का सीधा लाभ मिलेगा। विशेष रूप से वे किसान जिन्होंने गत वर्ष धान की खेती की थी और इस वर्ष फसल परिवर्तन कर रहे हैं, उन्हें अतिरिक्त सहायता मिलेगी।
फार्मर रजिस्ट्री (Agri Stack) हेतु किसान लोक सेवा केन्द्र, स्वयं के मोबाइल या किसी अन्य माध्यम से ऑनलाइन पंजीयन कर सकते हैं। परंतु एकीकृत किसान पोर्टल में पंजीयन या संशोधन केवल सेवा सहकारी समितियों के माध्यम से ही होगा।
जो किसान अभी पंजीकृत नहीं हैं, उन्हें शीघ्र अपनी निकटतम सेवा सहकारी समिति में जाकर पंजीयन कराना चाहिए ताकि वे योजना से वंचित न रहें। पंजीयन के लिए निर्धारित अंतिम तिथि 31 अक्टूबर 2025 है। इसके बाद किए गए पंजीयन पर योजना का लाभ नहीं मिल सकेगा।