प्राईस स्कीम सपोर्ट के तहत दलहन-तिलहन फसलों की खरीदी के लिए पंजीयन 01 दिसंबर 2025 से 28 फरवरी 2026

AP न्यूज विश्वराज ताम्रकार जिला ब्यूरो केसीजी
खैरागढ़ : किसानो को दलहन एवं तिलहन फसलों के उपज को स्थानीय बाजार में विक्रय करने से कम मूल्य प्राप्त होने वाले नुकसान को दूर करने के लिए शासन के द्वारा प्रधानमंत्री अन्नदाता आय संरक्षण अभियान योजना के तहत प्राईस सपोर्ट स्कीम (PSS) योजना प्रारंभ की गई है। जिसके तहत जिले में अब दलहन एवं तिलहन फसलों उपज का न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदी की जायेगी।
पंजीयनः- अरहर, मूंग, उड़द, मूगफली, सोयाबीन, चना, मसूर एवं सरसों फसल बोने वाले सेवा सहकारी समिति के माध्यम से एकीकृत किसान पोर्टल में पंजीयन 01 दिसंबर 2025 से 28 फरवरी 2026 तक करा सकते है। आवेदन के साथ ऋण पुस्तिका, पी-02, आधारकार्ड एवं बैंक पासबुक की प्रति सेवा सहकारी समिति जमाकर पंजीयन करा सकते है। पंजीयन उपरांत किसान के द्वारा अरहर, मूंग, उड़द, मूगफली, सोयाबीन, चना, मसूर एवं सरसों फसल को न्यूनतम समर्थन मूल्य पर सेवा सहकारी समिति में बेच सकते है।
उपार्जन केन्द्रः- जिले के किसानो के लिए तीन उपार्जन केन्द्र चयनित किया गया है जिसमें से खैरागढ़ विकासखंड के अंतर्गत सेवा सहकारी समिति अतरिया एवं मुढ़िपार को अधिसूचित किया गया है इसी प्रकार विकासखंड छुईखदान अंतर्गत सेवा सहकारी समिति गंडई को दलहन- तिलहन फसल खरीदी के लिये अधिसूचित किया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार 1 दिसंबर 2025 से 28 फरवरी 2026 तक मूंग, उड़द और सोयाबीन का उपार्जन किया जाएगा। वहीं 15 फरवरी 2025 से 15 मई 2026 तक अरहर एवं सरसों की खरीदी की जाएगी। तीसरी श्रेणी में 01 मार्च 2025 से 30 मई 2026 तक चना एवं मसूर का उपार्जन निर्धारित किया गया है।
उपार्जन सीमा भी तय की गई है, जिसके अनुसार खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 में प्रति एकड़ अरहर, मूंग और उड़द की अधिकतम सीमा 3 क्विंटल, वहीं सोयाबीन 5 क्विंटल तथा मूंगफली 7 क्विंटल निर्धारित की गई है। रबी विपणन वर्ष 2026-27 में प्रति एकड़ चना उपार्जन सीमा 6 क्विंटल, मसूर 2 क्विंटल तथा सरसों 5 क्विंटल तय की गई है।
इस वर्ष से अरहर, मूंग, उड़द, मूगफली, सोयाबीन, चना, मसूर एवं सरसों फसलो को भारत सरकार के द्वारा निर्धारित न्यूनतम समर्थन मूल्य मे खरीदी की जावेगी। भारत सरकार के द्वारा खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 में अरहर को 8000 रु मूंग को 8768 रु, उड़द को 7800 रु. सोयाबीन को 5328 रु तथा रबी विपणन वर्ष 2026-27 में चना को 5875 रु. मसूर को 7000 रु एवं सरसों को 6500 रु प्रति क्विंटल न्यूनतम समर्थन मूल्य निर्धारित की गई है। पजीकृत किसानों से न्यूनतम समर्थन मूल्य खरीदी का सेवा सहकारी समिति में जावेगी।
अतः अरहर, मूंग, उड़द, मूगफली, सोयाबीन, चना, मसूर एवं सरसों फसल बोने वाले किसान संबंधित सेवा सहकारी समिति में जाकर पंजीयन करा सकते है ताकि योजना के तहत न्यूनतम समर्थन मूल्य का लाभ प्राप्त मिल सके।


