पंडरिया : ABVP के जांबाज कार्यकर्ताओ के द्वारा कवर्धा में हुये हिन्दूओ के धार्मिक ध्वज अपमान व हिन्दु के ख़िलाफ़ एक तरफा कार्यवाही को लेकर महामहिम राज्यपाल के नाम डिप्टी कलेक्टर व थाना प्रभारी पंडरिया को सौपा ज्ञापन

पंडरिया : ABVP के जांबाज कार्यकर्ताओं के द्वारा कवर्धा में हुये हिन्दूओ के धार्मिक ध्वज अपमान व हिन्दु के ख़िलाफ़ एक तरफा कार्यवाही को लेकर महामहिम राज्यपाल के नाम डिप्टी कलेक्टर व थाना प्रभारी पंडरिया को सौपा ज्ञापन

कवर्धा / पंडरिया : आज दिनाँक 13-10-2021 को पंडरिया के महाविद्यालय के छात्रों ने कवर्धा में हुये हिन्दूओ के धार्मिक के ध्वज अपमान व हिन्दु के ख़िलाफ़ एकतरफा कार्यवाही को लेकर पंडरिया में महामहिम राज्यपाल (छ. ग) के नाम डिप्टी कलेक्टर व थाना प्रभारी पंडरिया को ज्ञापन सौपा गया। जिसमे जितने भी हिन्दुओ के ऊपर हुए एफ.आर.आई.(f.i.r.)को जल्द से जल्द निरस्त किया जाए और उनको जल्द से जल्द छोड़ा जाए।और जो भी व्यक्ति कवर्धा मामले के दोषी हैं। उनपर उचित कार्यवाही किया जाए। इस कार्यक्रम में छात्र नेता राकेश चन्द्राकर, अभिषेक जायसवाल (प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य) , श्रवण साहू, सालिक साहू, राहुल साहू, सुरज, थानेश्वर, प्रशान्त, राजेन्द्र साहू, धीरज चन्द्रवंशी, लुक्का निर्मलकर, ललित पटेल, नितेश निषाद, दादू पटेल, धर्मदास मानिकपुरी, तुलाराम, आकाश चन्द्रवंशी, सुनिल साहू, हरेंद्र, देवराज, उपेंद्र चौबे, सौरभ यादव, हर्ष तिवारी, रिया उपाध्याय, राजा कश्यप, शत्रुहन, मनोज कुमार, के साथ साथी कार्यकर्ता मौजूद थे।