KabirdhamViralखास-खबर

आवास में अनियमितता को लेकर भाजयुमो ने किया नगर पंचायत पांडातराई का घेराव सौंपा ज्ञापन


नगरवासियों मे आक्रोश
कार्यकताओं और पुलिस में झड़प जमकर कि नारेबाजी
नगर पंचायत पांडातराई में आवास में अनियमितता को लेकर भाजयुमो और ग्रामवासीयों एवं भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा नगर पंचायत का घेराव किया गया एवं ज्ञात हो कि नगर पंचायत में लगातर आवास के मामलो में लगातर अनियमितता बरती जा रही है जिसको लेकर नगर के आम लोगों में रोस व्यापत आम जनता को लगातर नगर पंचायत का चक्कर सालो तक काटना पड़ रहा है लेकिन नगर पंचायत में आवास का काम देख रहें सुरेश शर्मा के द्वारा लगातार पैसे की मांग की जा रही है जो पैसे नही देते उनसे दुर्व्यवहार किया जाता है !इस अवसर पर पंडरिया के पूर्व विधायक मोती राम चंद्रवंशी ने कहा की यहां का अध्यक्ष खुद ही ं मे लिप्त है! जिला महामंत्री क्रांति गुप्ता ने कहा कि नगर पंचायत के द्वारा आवस के लेकर नगर पंचायत कर्मियों द्वारा आदमी देखकर आवस दिया जा रहा है गरीबों का पैसा जानबूझकर रोका जा रहा है और तीस से चालीस हजार लिया जा रहा है और आमलोगों को जानबुझकर परेशान कर ठेकादारो को लाभ पहुंचा रहे इस सम्बन्ध में मुख्य नगरपालिका अधिकारी से बातचीत करते हुए कहा कि शीघ्र ही गरीबों का पैसा दिया जाए तथा दोसी कर्मचारी को तत्काल बर्खास्त किया जाए!भामजयुमो जिला महामंत्री सचिन गुप्ता ने बताया कि आज नगर पंचायत में हाल ये है की अंधेर नगरी चौपट राजा टके सेर भाजी टके सेर खाजा नगर पंचायत के द्वारा घास भूमि कोटवारी भूमि शासकीय भूमि में भी आवास बनवाया गया इसका एक बड़ा वजह पैसा भी है जो पैसा देते है उनके लिए कोई कागज की जरूरत नई है लेकिन गरीबों को आवास के लिए दर दर भटकना पड़ता है आज पंडातराई में सैकड़ों गरीब आवास के लिए 3 साल से चक्कर काट रहे है लेकिन उनके पास पंचायत में देने के लिए पैसा नही है इस लिए उनका आवास आज तक नही आया भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष तुकेश चंद्रवंशी ने बताया कि नगर पंचायत में आवास के नाम पर अवैध रूप से वसूले की जा रही है जिला मंत्री हेमचंद चंद्रवंशी ने बताया कि नगर पंचायत की इस रवैया ने आम जनता बहुत ज्यादा परेशान है भाजयुमो मंडल अध्यक्ष अमित चंद्रवंशी ने बताया कि आवास में नाम लाने के लिए अलग पैसा लेते है उसके बाद किस्त डालने के लिए पैसे की डिमांड की जाति है जिससे नगर के लोग बहुत ज्यादा परेशान है भाजयुमो के इस कार्यक्रम में लगभग 300कार्यकर्ता उपस्थित एवं भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता एवं स्थानीय लोग शामिल हुए रहें जिसमे प्रमुख रूप से भाजपा मंडल अध्यक्ष परमेश्वर चंद्रवंशी महामंत्री बीरबल साहू प्रदीप पुरी दिनेश गुप्ता शिवसहाय गुप्ता दिलेश्वरी जैशवल झल्लू साहु विद्यानंद महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष उत्तरा साहु किसान मोर्चा मंडल अध्यक्ष गोवर्धन चंद्रवंशी रितेश ठाकुर सुखचैन चंद्रवंशी कोमल साहू मोतीराम चंद्रवंशी अवध चंद्रवंशी रमेश केशवानी भारत चंद्रवंशी मालीकराम चंद्रवंशी दयालु साहु भागी साहु भुनेश्वर जयसवाल सिद्धांत मिश्रा दुजराम पटेल कमलेश जयसवाल नरेश साहु अमित प्रीतम जयसवाल हरीश चंद्रवंशी कपिल चंद्रवंशी बबलू गोपाल धुर्वे मनचंद टंडन अमित चंद्रवंशी नरोत्तम साहु मनहरण साहु झाय चंद्रवंशी निरंजन चंद्रवंशी धनराज चंद्रवंशी सरवन चंद्रवंशी नरहरी मीरे गोपी दिनेश साहु अजीत अजय चंदवंशी रज्जू पाली राजकुमार पाली हीरावन टेकराम वर्मा महिला मोर्चा के सदस्य शामिल हुए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page