ChhattisgarhINDIARaipurखास-खबर
राज्य सेवा परीक्षा-2024 के माध्यम से आबकारी उप निरीक्षक के पद पर नियुक्ति के संबंध में

राज्य सेवा परीक्षा-2024 के माध्यम से आबकारी उप निरीक्षक के पद पर नियुक्ति के संबंध में
छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित राज्य सेवा परीक्षा-2024 की चयन सूची अनुसार अनुशंसित आबकारी उप निरीक्षक के 85 पद में से 80 पदों पर विभागीय आदेश पृ.क्रमांक/आब. / स्था. (अराज.) / 2026/436, दिनांक 21.01.2026 द्वारा नियुक्ति आदेश जारी किया गया था। जारी आदेश में टंकण त्रुटि होने के कारण आबकारी उप निरीक्षक के 80 पदों पर जारी किये गये नियुक्ति आदेश को, विभागीय आदेश पृ. क्रमांक / आब. / स्था. (अराज.) / 2026/440, दिनांक 21.01.2026 द्वारा निरस्त किया गया है। जिसे सुधार कर शीघ्र ही पुनः नियुक्ति आदेश जारी किया जावेगा।


