कवर्धा : महतारी अलंकरण सम्मान से सम्मानित हुई रीना शर्मा महिला नगर सैनिक

कवर्धा : महतारी अलंकरण सम्मान से सम्मानित हुई रीना शर्मा महिला नगर सैनिक

5 बार राज्य स्तरीय सम्मान से सम्मानित हो चुकी है
टीकम निर्मलकर AP न्यूज़ कवर्धा : नारी शक्ति के सम्मान समारोह में फिर से कबीरधाम की बेटी सुश्री रीना शर्मा ने जिले का नाम गौरवान्वित किया है.
रीना शर्मा को इससे पहले अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मे राज्य स्तरीय सम्मान से महिला बाल विकास मंत्री लक्ष्मी रजवाड़े जी द्वारा सम्मानित किया गया था 2024,2025 में रायपुर में वृन्दावन हाल मे सी.आईडी के डी .आई.जी ऑफिसर मैडम के हाथों सम्मानित किया गया था. 2024 में रायपुर के सिघानिया बिल्डकान के हॉटल पोर्टिंको में उपमुख्यमंत्री श्री अरुण साव के हाथों सम्मानित किया गया द एक्सिलेंट 2024 एक सम्मान उनका जो जीते है औरों के लिए ये सम्मान मिला था
5 बार राज्य स्तरीय सम्मान से सम्मानित हो चुकी है
सुश्री रीना शर्मा जिला पुलिस कबीरधाम द्वारा संचालित निशुल्क स्वामी विवेकानंद एकेडमी मे विगत कई वर्षो से कार्यरत है एवं बेरोजगार यूवक एवं यूवतियो को देश सेवा मे जानें के लिए प्रेरित करते आई है यही नही ये पर्यावरण के कार्यो में रक्तदान शिविर के एवं जिले के विभिन्न क्षेत्रों में सेवा करते आई है एवं अपने ड्यूटी के अतिरिक्त समाज सेवा जैसे पुनित कार्य करती हैं जिलें मे इनको आयरन लेडी के रूप मे देखा जाता है.