रीना शर्मा एवं सानू सिन्हा को सुषमा स्वराज अवार्ड से सम्मानित किया गया
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष में होटल रॉयल सेलिब्रेशन में भाजपा महिला मोर्चा भावना बोहरा प्रदेश मंत्री समाज सेवी के द्वारा रीना शर्मा एवं सानू सिन्हा को सुषमा स्वराज अवार्ड से सम्मानित किया गया
कवर्धा। भाजपा महिला मोर्चा प्रदेश मंत्री भावना बोहरा समाज सेवी संस्थान द्वारा सुषमा स्वराज अवार्ड कार्यक्रम रॉयल सेलिब्रेशन होटल में आयोजित की गई थी। जिसमें विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली 20 महिलाओं को सम्मानित किया गया । जिसमें रीना शर्मा होमगार्ड कबीरधाम को एवं सानू सिन्हा को 10 बार नेशनल एवं स्टेट लेवल के लिए सम्मानित किया गया। छत्तीसगढ़िया जिला ओलंपिक एवं स्टेट ओलंपिक में 100 मीटर रनिंग भाग ली हुई थी । जिसमें रीना शर्मा फर्स्ट आई हुई थी। विभिन्न क्षेत्रों में हर कार्यो को शानदार तरीके से करते आ रही हैं।घायलों की सहायता करना ,अनाथ बच्चों को चादर, रोटी, कपड़ा , बाटना, कवर्धा वृद्धा आश्रम के बुजुर्ग महिला एवं पुरुषों को समय-समय पर जाकर मिठाई, फल, कपड़े का वितरण करना यहां तक कि वे अपनी स्कूटी से घायल व्यक्तियों को हॉस्पिटल पहुंचाना भी वह अपना फर्ज एवं परम कर्तव्य समझती है ।
रीना शर्मा का यह मानना है कि पद बड़ा या छोटा नहीं होता बड़ा होता है तो उनका कर्म । कर्म ही बड़ी होनी चाहिए अच्छी और नेक कार्य करते रहना चाहिए। ड्यूटी के द्वारान उनके अच्छे कार्यों को देख कर अधिकारी कर्मचारी द्वारा कई बार सम्मानित होती रहती है जिसे समस्त जिला होमगार्ड परिवार एवं मित्रगण उन्हें शुभकामनाएं एवं बधाई देते रहते।वे हमेशा लोगो नेक कार्यो के लिए प्रेरित करते हैं रीना शर्मा को उल्लेखनीय क्षेत्रों जिसमें पूर्व में सेवा कार्य एवं शहर की पहल के लिए उन्हें यह सम्मान दिया गया। रीना शर्मा 2012 बैच की होमगार्ड की है अपने ड्यूटी के अतिरिक्त समाज सेवा ,महिला , बालिकाओं की सुरक्षा एवं नेक कार्यों के लिए जानी जाती है कन्या छात्रावास में रहते हुए। वे गरीब एवं अनाथ बच्चों की सहायता करने उन्हें पढ़ाई के लिए प्रेरित करने हेतु एवं गुमशुदा बच्चों को हेल्प है तू पहले भी कई बार सम्मान कलेक्टर कबीरधाम से प्राप्त हो चुकी हैं जिला हॉस्पिटल न्यायालय पुलिस लाइन कोविड-19 भोरमदेव पदयात्रा में कई बार सम्मानित हो चुकी हैं उनको सम्मान से भी सम्मानित किया गया । रीना शर्मा एवं सानू सिन्हा को उनके अच्छे कार्यो के चलते कई बार उन्हें कई गोल्ड मेंडल सिल्वर मेडल ,मोमेंटो , प्रशस्ति पत्रों से सम्मानित किया गया है।रीना शर्मा एवं सानू सिन्हा का कहना है कि कोई कार्य छोटा या बड़ा नहीं होता बड़ा होता है तो उसका कर्म उसका चरित्र बड़ा होता है । उनके अच्छे कार्यों के चलते उन्हें कलेक्टर जन्मेजय मोहबे एवं पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह, होमगार्ड परिवार उन्हें उनके उल्लेखनीय कार्यों के चलते हार्दिक शुभकामनाए बधाइयां देते रहते हैं।