नगर पंचायत गंडई के विशेष शिविर में रिकार्ड तोड़ टिकाकरण

केंद्र के सभी वायल हुए खत्म
गंडई । नगर में कोरोना के रोकथाम के लिए एसडीएम गंडई निष्ठा पाण्डेय तिवारी, तहसीलदार त्रिभुवन वर्मा, नायब तहसीलदार बीएल ब्रम्हे एवं सीएमओ गंडई के द्वारा व्यापक अभियान चलाया जा रहा है । बुधवार को नगर पंचायत अध्यक्ष गंडई के वार्ड में शिविर था जहां सुबह से ही अध्यक्ष, सीएमओ, कमल किशोर नेताम मौजूद रहे । शिविर सुबह 8 बजे शुरू हो गया था । शिविर में खास बात यह रही कि बुजुर्गों ने बड़ी संख्या में टीका लगवाया ।
विभागीय जानकारी के अनुसार नगर में सामुदायिक भवन वार्ड क्रमांक 2 में वैक्सीनेशन कैंप वार्ड लगाया गया था । शिविर में वार्ड क्रमांक 1 एवं वार्ड क्रमांक 2 के नागरिकों को टिका का लगवाया गया था । शिविर के प्रारंभ में नगर पंचायत अध्यक्ष श्याम पाल ताम्रकार जी, सीएमओ प्रमोद शुक्ला तथा डॉ. अभिनव पंसारी की उपस्थिति में वैक्सीनेशन प्रारंभ हुआ ।
नगर के विशेष टिकाकरण शिविर ने गंडई में सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए । सूत्रों के अनुसार नौबत यहां तक आ गया कि शासकीय स्कूल वार्ड-6 के स्थायी टिकाकरण केंद्र से पंडरिया के शिविर में टिके भिजवाए गये । नगर पंचायत गंडई, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, मितानिन, जनप्रतिधियों के संयुक्त प्रयास से ऐसा संभव हो पाया । गंडई- वार्ड 1 व 2 ने सारे भ्रांतियों को नजरअंदाज करते हुए उम्रदराज लोगों ने भी टीका लगवाया गया । टिकाकरण में इतनी अधिक संख्या रही की खबर लिखे जाने तक 165 की संख्या में टिके लग चुके थे । वायल में टिके खराब न हो इसलिए 5 टिके और लगने शेष थे इस प्रकार कुल 170 लोगों को टिका लगाया गया । शासकीय बालक स्कूल में 31 टिका लगा । कुल 201 टिके लगे । इस प्रकार यह गंडई के लिए एक रिकॉर्ड है ।