सोढ़ा,रुसे मार्ग मे हंसी मजाक के लिए किया हुआ कार्य बना लोगों मे सनसनी का माहौल पढ़ें पूरी खबर

सोढ़ा,रुसे मार्ग मे हंसी मजाक के लिए किया हुआ कार्य बना लोगों मे सनसनी का माहौल पढ़ें पूरी खबर
AP न्यूज : पंडरिया विधानसभा के अंतर्गत ग्राम रूसे रोड में अज्ञात व्यक्ति द्वारा किए गए कार्य से लोग हो गए भयभीत जानकारी के मुताबिक कुछ अज्ञात व्यक्ति द्वारा सोढ़ा, रुसे मुख्य मार्ग पर रात को खाट (खटिया) को बीच रोड में लाकर रख दिया गया था, और उसके ऊपर करसी।करसी के ऊपर कंबल को इस प्रकार रख था ,कि देखने पर ऐसा प्रतीत हो रहा था जैसे किसी की मृत्यु कर उसके ऊपर ढक दिया गया हो इस प्रकार घटना को देखकर वहां पर अधिक मात्रा में लोग जमा हो गए,लोगों में पूरा सनसनी मच गया आखिर इस प्रकार की घटना कौन किया है,वहीं से गुजरने वाले एक व्यक्ति ने बताया कि वह करीब 1:00 बजे इसी मार्ग से गुजरा था लेकिन इस प्रकार का किसी भी घटना या कार्य कोई नहीं किया था, यह घटना करीब 2:00 से 3:00 बाजे के करीब किया गया है
खाट के ऊपर दो लकड़ी ऐसे रखे थे कि दोनों तरफ से आने जाने वाले व्यक्ति इस तरफ से उस पार जाते नहीं बन रहा था और उस पार से इस पार आते नहीं बन रहा था। इस प्रकार की घटना को देखकर किसी भी में इतना हिम्मत नहीं हो पा रहा था कि उस खाट में क्या है उसको जाकर देख सकें। तभी अचानक वहीं से 112 गाड़ी गुजरा जिसमें से कुछ पुलिस ऑफिसर ने गाड़ी से उतरकर उस खाट के पास जाकर उसमें से मोटा सा लकड़ी था उसको निकालकर फेका और दरी के अंदर में देखा तो करसी था।यह घटना को अज्ञात व्यक्ति द्वारा हंसी मजाक के लिए किया गया था।
पंडरिया प्रतिनिधि टीकम निर्मलकर कि रिपोर्ट