ChhattisgarhKabirdham
आकाशीय बिजली गिरने से ग्राम चारभाठा खुर्द में हुई 3 लोगों की मौत पढ़ें पूरी खबर

आकाशीय बिजली गिरने से ग्राम चारभाठा खुर्द में हुई 3 लोगों की मौत पढ़ें पूरीख बर

Ap न्यूज पंडरिया : कवर्धा जिले में आकाशीय बिजली गिरने से 3 महिलाओं की मौत हो गई है जानकारी के मुताबित बारिश से बचने के लिए पेड़ के नीचे सभी खड़े थे. इसी बीच आकाशीय बिजली गिरी, जिससे तीनों की मौके पर ही मौत हो गई, सभी महिलाएं शादी समारोह से वापस लौट रही थी,तभी बारिश होने लगी,बारिश से बचने के लिए पेड़ के नीचे छुपे थे, लेकिन तीनों महिलाएं मौत के मुंह में समा गई. बता दें कि पांडातराई थाना के चारभाठा खुर्द गांव की घटना है. फिलहाल गांव में मातम का माहौल है. एक साथ तीन अर्थियां उठी हैं ये घटना ग्रामवासी एवं उनके परिवारों के लिए बहुत ही दुखद है।
पंडरिया प्रतिनिधि


