Sports
RCB vs SRH : नॉ बॉल पर छिड़ा विवाद! अंपायर की इस गलती से नाखुश हैं युवराज सिंह

हैदराबाद की पारी का 10वां ओवर डालने आए आरसीबी के गेंदबाज इसरु उडाना ने तीसरी गेंद धमी गति से डालना चाही लेकिन वह फुलटॉस डल गई। इतना ही नहीं यह फुलटॉस गेंद केन विलियमसन की कमर से ऊपर थी।