ChhattisgarhKabirdham
जोगी जन आर्शीवाद यात्रा में रवि चंद्रवंशी को विभिन्न ग्रामो से मिला समर्थन

जोगी जन आर्शीवाद यात्रा में रवि चंद्रवंशी को विभिन्न ग्रामो से मिला समर्थन

AP न्यूज पंडरिया :- रवि चंद्रवंशी ने आज 1. अखरा 2. खमहरिया,3. गुंझेटा 4.केसली5. केसलमरा6. रेंगाबोड7. दुल्लापुर 8. महली 9.सूरजपुरा 10 बघर्रा 11. महका 12. बिजातरई 13. डबरी 14. नवागांव 15. नरौली में लोगों से जोगी कांग्रेस के पक्ष में वोट मांगा और माननीय अमित जोगी जी के प्रति आपार प्रेम से यह स्पष्ट है की पंडरिया विधानसभा में हल चलाता किसान छाप जितने वाली है। सभी ने भाई रवि चंद्रवशी को जोगी कांग्रेस को वोट देने की बात कही।