गंडई पंडरिया वार्ड क्रमांक 6 कोपेभाठा में ताम्रकार परिवार द्वारा दशहरा के पावन पर्व पर रावण दहन का किया गया आयोजन।
गंडई पंडरिया वार्ड क्रमांक 6 में ताम्रकार परिवार द्वारा रावण दहन का आयोजन किया गया । ताम्रकार परिवार द्वारा बहुत ही सुन्दर रावण बनाकर पूरा विधि विधान से पूजा अर्चना कर आतिश बाजी के साथ रावण वध किया गया।
जिसमें वार्डवासियों एवं आसपास क्षेत्रवासी शामिल हुए। और काफी उत्साह पूर्वक आतिश बाजी का आनंद उठाया । श्री ताम्रकार ने अपने सम्बोधन में कहा कि हमेशा बुराई में अच्छाई की और असत्य में सत्य की जीत होती है। सत्य परेशान जरूर होता है पर सत्य कभी पराजित नहीं हो सकता । हमें हमेशा सही मार्ग पर चलने और और सभी को हमेशा सत्य के पर रहा पेट चने की सीख देनी की आवश्यकता है जिससे कि आने वाले पीढ़ी बच्चे को अच्छे संस्कार मिले एवं हमेशा सत्य की राह को ही चुने इससे जीवन सुख समृद्धि और अच्छे संस्कारों का सदाचारी जीवन से हमेशा खुशहाली आती है। सभी ताम्रकार परिवार ऋतुराज और सब बच्चे अमृताराज, अर्पिताराज, हर्षिताराज रिशिदराज, वाणी और वैष्णवी ने रावण का पुतला मिलकर बनाने में एक दूसरे का सहयोग से मिलकर बनाएं ।तत्पश्चात ताम्रकार परिवार द्वारा समस्त क्षेत्र वासियों को दशहरा की पावन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं दिया गया।