ई- श्रम कार्ड से देश के किसी भी दूकान से ले सकेंगे राशन , श्रम कार्ड से राशन कार्ड होगा लिंक , ऐसे बनवाएं ई – श्रम कार्ड Ration From Any Part Of The Country Will Be Available With E -labor Card Get , E -Labor Card Soon


वन नेशन वन राशन योजना को प्रभावी बनाने ई- श्रम कार्ड से राशन कार्ड होगा लिंक , देश के किसी भी सरकारी दुकान से ले सकते है राशन Ration From Any Part Of The Country Will Be Available With E -labor Card Get , E -Labor Card Soon
बिलासपुर – वन नेशन वन कार्ड योजना को प्रभावी बनाने के लिए केंद्र सरकार ने ई- श्रम कार्ड से राशन कार्ड को लिंक करने की योजना बनाई है। जिले में अब तक 23 हजार 39 लोगों का ई- श्रम कार्ड बनाए जाने हेतु पंजीयन किया जा चूका है। वही 15 हजार लोगों के ई – श्रम कार्ड भी बनाये जा चुके है। यहाँ श्रमिकों संख्या 4 लाख 88 हजार 39 है। ई- श्रम कार्ड के मदद से कार्ड धारियों को केंद्र सरकार के कई योजनाओं का लाभ भी मिलेगा। ई- श्रम कार्ड बनवाने के समय आधार नम्बर, मोबाइल नंबर एवं बैंक खाते अनिवार्य है।
श्रम विभाग में बन रहा ई – श्रम कार्ड – केंद्र सरकार की महत्वकांक्षी योजना को अमलीजामा पहनाने का जिम्मा श्रम विभाग को दिया गया है। श्रम विभाग के द्वारा ई- श्रम कार्ड बनाने की प्रक्रिया जारी है। ई – श्रम कार्ड बनने के बाद इसे राशन कार्ड से लिंक भी किया जाना है। लिंक होने के बाद देश के किसी भी हिस्से के राशन दुकान से सामान प्राप्त किया जा सकेगा। केंद्र सरकार ने राशन कार्ड धारकों को देश भी राशन लेने की योजना वन नेशन वन कार्ड योजना लागू की है। उक्त योजना को और अपडेट करते हुए उसे ई – श्रम कार्ड से लिंक किया जा रहा है। देशभर में 3 करोड़ 26 लाख से भी अधिक ई- श्रम कार्ड बनाए जाने की योजना है।
देशभर में लागू करने के निर्देश – आधार कार्ड की तरह केंद्र सरकार ने इसे ई – श्रम कार्ड को पहचान के रूप में देशभर में लागू करने के निर्देश दिए है। आधार की तरह यह भी यूनिट आईडी की तरह काम करेगा। उन लोगो के लिए यह कार्ड फायदेमंद होगा जो अपने गृह प्रदेश से अन्य प्रांतों में रोजी रोटी के लिए जाते है। ई- श्रम कार्ड उनकी पहचान रहेगी। इसके जरिये काम आसानी से मिल जाएगी।
प्रथम चरण में छ. ग. के 10 जिले शामिल – ई – श्रम कार्ड योजना के अंतर्गत प्रथम चरण में छत्तीसगढ़ के 10 जिलों को शामिल किया गया है। ई- श्रम कार्ड के लिए प्रथम चरण में प्रदेश सरकार ने इन 10 जिलों को शामिल किया है -बिलासपुर , रायपुर , महासमुंद , राजनांदगांव , बलौदा बाजार , बालोद , दुर्ग , धमतरी , जांजगीर – चाम्पा एवं बेमेतरा शामिल है।
ऐसे बनवाएं श्रम कार्ड – श्रम कार्ड बनवाने के इच्छुक श्रमिक अपने जिले के श्रम विभाग में संपर्क कर निर्धारित आवेदन प्रारूप में आवेदन कर पंजीयन करा सकते है। आवेदन फार्म में आधार कार्ड, मोबाइल नंबर एवं बैंक खाते डिटेल / फोटो कॉपी संलग्न करना अनिवार्य होगा। अधिक जानकारी के लिए श्रम विभाग से संपर्क करें।
डॉ. सारांश मित्तर कलेक्टर बिलासपुर – ई – श्रम कार्ड के लिए श्रमिकों का कार्ड बनाने काम किया जा रहा है। श्रम विभाग में श्रमिकों का पंजीयन किया जा रहा है। कार्ड बनाने के साथ ही इसे राशन कार्ड से भी लिंक किया जाएगा। वन नेशन वन कार्ड के तहत इसके जरिये कार्डधारकों को देश के किसी भी हिस्से की सरकारी राशन दूकान से खाद्यान्न लेने की सुविधा मिलेगी।