पंडरिया विधायक ममता चंद्राकर ग्राम पंचायत जमुनिया में राशन कार्ड वितरण समारोह..नंदी भगवान की मूर्ति का लोकार्पण व मुख्यमंत्री सुगम सड़क योजनांतर्गत सड़क निर्माण कार्यो की भूमिपूजन किया गया

पंडरिया विधायक ममता चंद्राकर ग्राम पंचायत जमुनिया में राशन कार्ड वितरण समारोह..नंदी भगवान की मूर्ति का लोकार्पण व मुख्यमंत्री सुगम सड़क योजनांतर्गत सड़क निर्माण कार्यो की भूमिपूजन किया गया

आज दिनांक 05 मार्च 2022 दिन शनिवार को पंडरिया विधानसभा क्षेत्र के प्रथम महिला विधायक एवं सदस्य अधोसंरचना एवं उन्नयन विकास प्राधिकरण
ममता चंद्राकर विकासखण्ड स/लोहरा अंतर्गत ग्राम व ग्राम पंचायत जमुनिया में राशन कार्ड वितरण समारोह, नंदी भगवान की मूर्ति का लोकार्पण एवं मुख्यमंत्री सुगम सड़क योजनांतर्गत निम्नांकित सड़क निर्माण कार्यो की भूमिपूजन किया गया। जनपद पंचायत सहसपुर लोहारा के ग्राम पंचायत जमुनिया में आयोजित नवीन राशन कार्ड वितरण कार्यक्रम, नंदी भगवान की मूर्ति का लोकार्पण एवं मुख्यमंत्री सुगम सड़क योजनांतर्गत निम्नांकित सड़क निर्माण कार्यो की भूमिपूजन किया गया। जिसमे विधायक ममता चंद्राकर ग्राम पंचायत जमुनिया, मजगांव, सुकतरा, डोंगरिया, रणजीतपुर, ग.खम्हरिया, नवघटा, बीजा बैरागी, पटपर, भगवताटोला, कोटरा बुंदेली, सिंघनगढ एवं ग्राम पंचायत लाखाटोला के हितग्राहियो को नवीन राशन कार्ड वितरण किया गया। उन्होंने कहा कि हमने प्रदेश के सभी परिवारों के लिए चाहे वह गरीबी रेखा के नीचे हो या उसके ऊपर सभी के लिए राशन कार्ड बनाने का वायदा किया था। ग्राम पंचायत जमुनिया, मजगांव, सुकतरा, डोंगरिया, रणजीतपुर, ग.खम्हरिया, नवघटा, बीजा बैरागी, पटपर, भगवताटोला, कोटरा बुंदेली, सिंघनगढ एवं ग्राम पंचायत लाखाटोला के हितग्राहियो को नवीन राशन कार्ड से चेहरे खिल गए मान. विधायक ने यह भी कहा की अगर किसी का राशन कार्ड नहीं बन पाया है तो वह आवेदन कर सकता है। पात्रतानुसार उन्हें भी नया राशन कार्ड बना कर दिया जाएगा। तथा मुख्यमंत्री सुगम सड़क योजनांतर्गत निम्नांकित सड़क निर्माण कार्यो की भूमिपूजन किया गया-▪️ग्राम जमुनिया में मुख्यमार्ग से ग्राम पंचायत भवन तक सीसी (लागत राशि – 2.86 लाख रु.)▪️ग्राम मगरवाह में मुख्यमार्ग से आंगनबाड़ी केंद्र क्रमांक 01 तक सीसी (लागत राशि – 6.27 लाख रु.),▪️ग्राम सेमरिया में मुख्यमार्ग से आंगनबाड़ी केन्द्र क्रमांक 01 भवन तक सीसी (लागत राशि – 5.99 लाख रु.),▪️ग्राम मोहगांव में मुख्यमार्ग से आंगनबाड़ी केंद्र क्रमांक 02 तक सीसी (लागत राशि – 4.99 लाख रु. ),▪️ग्राम भंडारपुर में मुख्यमार्ग से माध्यमिक शाला भवन तक सीसी (लागत राशि – 3.97 लाख रु. ) का निम्नांकित कार्यो का भूमिपूजन किया गया। इस भूमिपूजन कार्यक्रम में श्रीमती लीला धनुक वर्मा (अध्यक्ष,जप स/लोहारा), पारस शेषनारायण सिंह बैस {अध्यक्ष,ब्लाक कांग्रेस कमेटी रामपुर(ठाठापुर)}, श्रीमती मंजू शरद बांगली (उपाध्यक्ष, जप स/लोहारा), श्री चेतन वर्मा (विधायक प्रतिनिधि), श्री रूपेंद्र वर्मा जी ( अध्यक्ष, सरपंच संघ स/लोहारा) , श्री सुखनन्दन साहू(ज.स.), श्रीमती गीता मारकंडे (ज.स.), श्री जलेश्वर राजपूत (सचिव, जिला कांग्रेस कमेटी), श्रीमती महेश्वरी/रामजस साहू (ज.स.बिरेन्द्र नगर) श्रीमती लक्ष्मी बैतल साहू(ज.स.),श्री उत्तरा कुमार नेताम (ज.स.), श्री इदरीश खान जी (सरपंच जमुनिया), श्री कोमल साहू(सरपंच सुकतरा), श्री मधुसूदन साहू(सरपंच मोहगांव), श्री विशाल गोंड (सरपंच सेमरिया), श्रीमती लक्ष्मी वर्मा (सरपंच कोसमंदा), श्री राजेंद्र मारकंडे जी (जिला महामंत्री),प्रदीप सेन, शिरताज खान(अध्यक्ष शा.वि.स. बीरेंद्रनगर) ठाकुरराम वर्मा (सचिव जिला कांग्रेस किसान), जनाव खान(जिला कार्यकारिणी सदस्य), कामत कोशल, जावेद खान, प्रकाश दास, बैतल राम, बशीर खान, उतरा नेताम, तिलेश मारकंडे, धनेश साहू, मनीराम उपसरपंच, उमेश पटेल, अब्बास खान, अकलीम खान, मो.शरीफ खान, भुइलाल पटेल, आशिरुद्दीन, श्रीमती हिना बेगम, श्रीमती अनुसुईया पटेल, श्रीमती चंद्रकिरण धुर्वे, श्रीमती उर्मिला यादव, श्रीमती अजरुन निशा, श्रीमती अजीबून बेगम, श्रीमती ललिता सेन,श्रीमती रेशमा बी खान, श्रीमती सीला कौशल, श्रीमती शबनम, श्रीमती जरीना, श्रीमती जानबी, श्रीमती शारदा बाई,श्रीमती फरजाना,श्रीमती पुनीता बाई,सुखी यादव,जागेश्वर यादव,सुंदर,जयलाल पटेल, यादिक खान,इसदाफ़िल खान, फ़खरुद्दीन एवं बड़ी संख्या में आसपास के ग्रामवासी कार्यकर्त्ता व ग्रामीण जन उपस्थित रहें।