राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पंडरिया मण्डल का पथसंचलन सम्पन्न हुआ

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पंडरिया मण्डल का पथसंचलन सम्पन्न हुआ

टीकम निर्मलकर AP न्यूज़ पंडरिया : खण्ड केंद्र पंडरिया में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष का विजयदशमी पर्व पर ऐतिहासिक पथसंचलन नगर के जनपद कार्यालय प्रांगण में 02:30 बजे एकत्रीकरण तथा अपराह्न 02:50 में सम्पत होकर प्रार्थना पश्चात 03:10 बजे प्रचल के साथ स्वयंसेवकों ने संचलन के दौरान संघ गीत गाते रहे। नगर के पुराना बस स्टैंड से घोघरा पारा होते हुए गाँधी चौक, बैरसीन चौक महामाया मंदिर चौक, कुशालबंद पारा, समरू पारा से पुराना बस स्टैंड होते हुए प्रारबद्ध स्थान पर सम्पन्न हुआ इस अवसर पर नगर की मातृशक्तियों के द्वारा विभिन्न स्थानों पर पुष्पवर्षा किया गया।मंच पर मुख्य अतिथि के रूप में श्री जगदीश प्रसाद जायसवाल जी (सेवानिवृत प्रधान पाठक), मुख्यवक्ता श्री हरीश लूनिया जी, सरस्वती शिशु मंदिर प्रांतीय सदस्य एवं व्यवस्थापक, श्री रवि वर्मा जी उपस्थित रहे। अतिथियों ने शस्त्र पूजन किया।

अतिथि परिचय सुभाषित, अमृत वचन एवं गीत पश्चात अतिथि द्वारा उद्बोधन देते हुए संघ के 100 वर्षो के इतिहास एवं समाज में इसके प्रति नकारात्मक से सकारात्मक भाव व प्रभाव को स्मरण कराते हुए पंचप्रण लेने व करने का आग्रह किया गया। इस अवसर पर विभाग बौद्धिक प्रमुख श्री राममुरारी यादव जी, जिला सेवा प्रमुख श्री रघुनन्दन गुप्ता जी, जिला मिलन मंडली प्रमुख श्री रामनाथ राजपूत जी, सह खण्ड कार्यवाह श्री कमलेश जायसवाल जी, श्री ऋषि यादव जी, श्री उमेंद यादव जी, श्री आकाश ठाकुर जी, श्री संतोष जैन जी, सहित खण्ड के विभिन्न दायित्ववान कार्यकर्ता एवं गणमान्य नागरिक, आगतुकजन, मातृशक्ति एवं बड़ी संख्या में स्वयंसेवक उपस्थिति रहे।
