Entertainment
‘टीवी एक्टर’ कहे जाने पर छलका रश्मि देसाई का दर्द, बोली – इस टैग से नहीं मिलता फिल्मों में काम

रश्मि देसाई ने कहा कि टीवी के कलाकारों को फिल्मों में बहुत कम काम मिल पाता है। यदि कोई टीवी कलाकार फिल्मों में रोल मांगने के लिए जाता है तो उसे ‘टीवी एक्टर’ की तरफ आंक कर मना कर दिया जाता है।